क्रिसिल ने टाटा पावर के एनसीडी, दीर्घकालिक बैंक सुविधा की रेटिंग बढ़ाई
By भाषा | Updated: November 5, 2020 12:40 IST2020-11-05T12:40:06+5:302020-11-05T12:40:06+5:30

क्रिसिल ने टाटा पावर के एनसीडी, दीर्घकालिक बैंक सुविधा की रेटिंग बढ़ाई
नयी दिल्ली, पांच नवंबर टाटा पावर ने गुरुवार को कहा कि क्रिसिल ने उसके गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों और दीर्घकालिक बैंक सुविधा की रेटिंग को बढ़ाया है।
टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘क्रिसिल ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों और दीर्घकालिक बैंक सुविधा की रेटिंग का उन्नयन कर इसे ‘क्रिसिल एए ऋणात्मक’ से ‘क्रिसिल एए’ कर दिया है।’’
कंपनी ने बताया कि रेटिंग के परिदृश्य को ‘सकारात्मक’ से ‘स्थिर’ के रूप में संशोधित किया गया है। इस तरह टाटा पावर के वाणिज्यिक पत्र कार्यक्रम की रेटिंग ‘क्रिसिल ए1 प्लस’ बनी हुई है।