क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ने नवंबर में करीब 60,000 नए कर्जदार जोड़े
By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:45 IST2021-12-16T21:45:55+5:302021-12-16T21:45:55+5:30

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ने नवंबर में करीब 60,000 नए कर्जदार जोड़े
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर छोटी राशि के कर्ज प्रदान करने वाली कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रमीण ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने नवंबर में लगभग 60,000 नए कर्जदार जोड़े। पिछली महीने के दौरान 1,505 करोड़ रुपये के कर्ज वितरण के साथ कंपनी का कारोबार कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।
क्रेडिटएक्सेस ग्रमीण ने कहा कि ग्राहकों के बढ़ते विश्वास के साथ नवंबर 2021 के दौरान कंपनी का एकीकृत ऋण वितरण महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ गया है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1,371 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया था।
क्रेडिटएक्सेस ग्रमीण कहा कि नवंबर में 59,930 नए कर्जदार जोड़े गए जबकि अक्टूबर में 55,581 लोगों को कर्ज दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।