कर्नाटक में मजबूत वित्तीय उद्योग परिवेश का निर्माण करना प्राथमिकता: मंत्री

By भाषा | Updated: December 3, 2021 19:45 IST2021-12-03T19:45:59+5:302021-12-03T19:45:59+5:30

Creating a strong financial industry environment in Karnataka a priority: Minister | कर्नाटक में मजबूत वित्तीय उद्योग परिवेश का निर्माण करना प्राथमिकता: मंत्री

कर्नाटक में मजबूत वित्तीय उद्योग परिवेश का निर्माण करना प्राथमिकता: मंत्री

बेंगलुरु, तीन दिसंबर कर्नाटक के मध्यम एवं बड़े उद्योग मामलों के मंत्री मुरुगेश निरानी ने शुक्रवार को वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों से राज्य में निवेश करने का आह्वान करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के जिलों में एक मजबूत वित्तीय उद्योग परिवेश बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

निरानी ने कहा, "फिनटेक कर्नाटक के लिए एक बड़ा उभरता हुआ उद्योग है। कर्नाटक के जिलों में एक मजबूत वित्तीय औद्योगिक परिवेश् का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। कर्नाटक भारत की कई सबसे लोकप्रिय वित्तीय तकनीक कंपनियों का घर भी है।"

मंत्री ने यहां 52वें भारतीय मूल्यांकक (वैलुअर्स) कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि लोग ऐसा उद्यमशीलता के अवसरों की तलाश करें जो राज्य उन्हें दे सकता है तथा जिससे रोजगार भी सृजत हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Creating a strong financial industry environment in Karnataka a priority: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे