COVID-19: भारतीय निर्यातकों को अब अमेरिका और यूरोप से ऑर्डरों के लिए मिल रही ‘पूछताछ’

By भाषा | Published: May 21, 2020 05:47 AM2020-05-21T05:47:10+5:302020-05-21T05:47:10+5:30

निर्यातकों के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने कहा कि ऑर्डरों की स्थिति अब कुछ सुधरी है, लेकिन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए कम से कम छह माह लगेंगे।

COVID-19: Indian exporters are now getting 'inquiries' for orders from the US and Europe | COVID-19: भारतीय निर्यातकों को अब अमेरिका और यूरोप से ऑर्डरों के लिए मिल रही ‘पूछताछ’

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनिर्यातकों ने सीमित श्रमबल के साथ अपनी विनिर्माण इकाइयों का परिचालन शुरू कर दिया। कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अब निर्यातकों को अमेरिका, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों से कपड़ा, चमड़ा और इंजीनियरिंग उत्पादों के ऑर्डरों के लिए पूछताछ मिलने लगी है।

निर्यातकों ने सीमित श्रमबल के साथ अपनी विनिर्माण इकाइयों का परिचालन शुरू कर दिया। कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अब निर्यातकों को अमेरिका, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों से कपड़ा, चमड़ा और इंजीनियरिंग उत्पादों के ऑर्डरों के लिए पूछताछ मिलने लगी है।

निर्यातकों के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने कहा कि ऑर्डरों की स्थिति अब कुछ सुधरी है, लेकिन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए कम से कम छह माह लगेंगे।

सराफ ने कहा, ‘‘कारखाने शुरू हो गए हैं, लेकिन हमें श्रमिकों की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हमें अमेरिका और यूरोपीय देशों से ऑर्डरों के लिए पूछताछ मिल रही है।’’

फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि अब स्थिति कुछ बेहतर है। अमेरिका और यूरोप के खरीदारों ने घरेलू कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है। सहाय ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि अभी कुछ और माह तक निर्यात नकारात्मक दायरे में रहेगा।

मई में निर्यात 30 से 40 प्रतिशत घट सकता है। हमें उम्मीद है कि अक्टूबर से हम कुछ सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने लगेंगे।’’ इसी तरह की राय जताते हुए लुधियाना के निर्यातक एस सी रल्हन ने कहा कि इंजीनियरिंग निर्यातकों को फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों से पूछताछ मिल रही है।

भारतीय परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) के चेयरमैन ए शक्तिवेल ने कहा कि पूछताछ के मामले में यूरोप की स्थिति अमेरिका से बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘‘दुकानों के बजाय हमें ऑनलाइन स्टोरों से अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं।’’

Web Title: COVID-19: Indian exporters are now getting 'inquiries' for orders from the US and Europe

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे