Coronavirus Impact: तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने शेयर कारोबार बंद करने की मांग की

By भाषा | Updated: March 20, 2020 16:41 IST2020-03-20T16:41:56+5:302020-03-20T16:41:56+5:30

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ने सौगत रॉय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी दुनिया में शेयर बाजार बुरी तरह से गिर रहे हैं और हमारे देश में भी स्टॉक मार्केट के नीचे जाने से निवेशकों को करीब 45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का आकलन है।

Coronavirus: Trinamool Congress MP Demands To Stop Stock Trading | Coronavirus Impact: तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने शेयर कारोबार बंद करने की मांग की

टीएमसी सांसद ने की शेयर कारोबार बंद करने की मांग

Highlightsसौगत रॉय ने कहा कि अर्थव्यवस्था प्रतिकूल स्थिति से गुजर रही है, ऐसे में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में किसी तरह के आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा नहीं की गयी। संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं।

नयी दिल्ली: लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने दुनियाभर में कोविड-19 के प्रकोप के चलते शेयर बाजारों में आ रही भारी गिरावट के बीच देश में शेयर कारोबार बंद करने की मांग शुक्रवार को सदन में उठाई। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सौगत रॉय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी दुनिया में शेयर बाजार बुरी तरह से गिर रहे हैं और हमारे देश में भी स्टॉक मार्केट के नीचे जाने से निवेशकों को करीब 45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का आकलन है।

उन्होंने कहा कि देश में शेयर कारोबार बंद कर देना चाहिए। रॉय ने कहा कि अर्थव्यवस्था प्रतिकूल स्थिति से गुजर रही है, ऐसे में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में किसी तरह के आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा नहीं की गयी। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल के संबोधन में सावधानियों की बात की और आर्थिक पक्ष को छूते हुए कोरोना आर्थिक कार्यबल के गठन की जानकारी दी। जोशी ने कहा कि कार्यबल का उद्देश्य यही है कि अर्थव्यवस्था को लेकर कोई स्थिति आएगी तो फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के सदस्यों के पास किसी तरह का सुझाव है तो संबंधित मंत्रियों से मिलकर उन्हें दें, लेकिन ‘पैनिक बटन’ नहीं दबाएं। 

Web Title: Coronavirus: Trinamool Congress MP Demands To Stop Stock Trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे