coronavirus: ई-कॉमर्स कंपनियों के सभी कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना हुआ अनिवार्य

By भाषा | Updated: April 19, 2020 17:42 IST2020-04-19T17:42:51+5:302020-04-19T17:42:51+5:30

ई-वाणिज्य कंपनियों के मुख्य परिचालन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह कंपनी के हर कर्मचारी के फोन में अनिवार्य तौर पर ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करवाएं।

coronavirus: mandatory download of 'Arogya Setu App' for all employees of e-commerce companies | coronavirus: ई-कॉमर्स कंपनियों के सभी कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना हुआ अनिवार्य

आरोग्य सेतु (फाइल फोटो)

Highlightsयदि कोई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो तत्काल उस स्थान को खाली करना होगा।केंद्रीय स्तर पर कंपनियों के शीर्ष अधिकारी इन नियमों की जानकारी नीचे तक पहुंचाने और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के जिम्मेदार होंगे।

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के दौरान परिचालन के लिए ई-वाणिज्य कंपनियों के सभी कर्मचारियों को ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसकी जिम्मेदारी ई-वाणिज्य कंपनियों के मुख्य परिचालन अधिकारियों (सीओओ) को दी गयी है।

ई-वाणिज्य कंपनियों के परिचालन के लिए तैयार किये गये नियमों के मसौदे में इसके अलावा कई अन्य मानक परिचालन प्रक्रियाओं को जगह दी गयी है। मसौदे के मुताबिक, ‘‘इन प्रक्रियाओं का मकसद ई-वाणिज्य कंपनियों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला में कार्यस्थल पर साफ-सफाई और अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों से जुड़ी जानकारी देना है।’’

ई-वाणिज्य कंपनियों के मुख्य परिचालन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह कंपनी के हर कर्मचारी के फोन में अनिवार्य तौर पर ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करवाएं। साथ ही सामुदायिक दूरी और साफ-सफाई के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

इसी तरह क्षेत्रीय स्तर पर विक्रेताओं, गोदामों या बिक्री परिचालन का प्रबंधन देखने वालों की जिम्मेदारी होगी कि वह खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखायी देने पर कर्मचारियों की जांच कराये। किसी भी कर्मचारी में इसके लक्षण देखे जाने के बाद प्रबंधकों को निकट के अस्पताल को सूचित करना होगा।

यदि कोई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो तत्काल उस स्थान को खाली करना होगा और सभी सामान इत्यादि को अलग-थलग छोड़ना होगा। मसौदे के अनुसार, केंद्रीय स्तर पर कंपनियों के शीर्ष अधिकारी इन नियमों की जानकारी नीचे तक पहुंचाने और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के जिम्मेदार होंगे।

Web Title: coronavirus: mandatory download of 'Arogya Setu App' for all employees of e-commerce companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे