कोरोमंडल इंटरनेशनल विशाखापत्तनम में 400 करोड़ रुपये का नया संयंत्र स्थापित करेगा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 13:39 IST2021-11-16T13:39:04+5:302021-11-16T13:39:04+5:30

Coromandel International to set up a new plant worth Rs 400 crore in Visakhapatnam | कोरोमंडल इंटरनेशनल विशाखापत्तनम में 400 करोड़ रुपये का नया संयंत्र स्थापित करेगा

कोरोमंडल इंटरनेशनल विशाखापत्तनम में 400 करोड़ रुपये का नया संयंत्र स्थापित करेगा

मुंबई, 16 नवंबर मुरुगप्पा समूह की फर्म कोरोमंडल इंटरनेशनल ने मंगलवार को कहा कि वह विशाखापत्तनम स्थित अपने उर्वरक परिसर में 400 करोड़ रुपये की लागत से एक नया सल्फ्यूरिक एसिड संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है।

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने शेयर बाजार को बताया कि 400 करोड़ रुपये के नए सल्फ्यूरिक एसिड संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन 1,650 टन होगी।

कंपनी ने एमईसीएस (मोनसेंटो एनविरो-केम सिस्टम्स) और टीकेआईएस (थिसेनक्रुप इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस) के साथ प्रौद्योगिकी साझेदारी समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

कोरोमंडल इंटरनेशनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष अरुण अलगप्पन ने कहा कि भारत सल्फ्यूरिक एसिड का दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और कंपनी आयात पर निर्भरता कम करने तथा स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप विशाखापत्तनम में एक नए की स्थापना कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coromandel International to set up a new plant worth Rs 400 crore in Visakhapatnam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे