लाइव न्यूज़ :

टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं: चिप की कमी के बावजूद दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 21, 2021 14:11 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ भारत के उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के 2022 में दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है।

इस उद्योग का कुल आकार इस समय करीब 75,000 करोड़ रुपये है और सेमीकंडक्टर की कमी और ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका के बावजूद नया साल उद्योग के लिए मंगलमय दिख रहा है।

कच्चे माल की कीमतों में बीते दिनों तेज बढ़ोतरी के बाद अब नरमी आने की उम्मीद के चलते भी उद्योग को मदद मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ता भावनाएं सकारात्मक रहने, मांग बढ़ने और आर्थिक दशाओं में सुधार से भी तेजी आएगी।

उपभोक्ता अब अच्छी गुणवत्ता वाले तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग कर रहे हैं और घरेलू इस्तेमाल वाले स्वचालित उत्पादों की मांग बढ़ी है।

सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय किया है। कई विनिर्माता इस मौके का अधिकतम फायदा उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक जैसी प्रमुख कंपनियों ने कृत्रिम मेधा (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद है कि ये रुझान अगले साल और तेज होंगे।

बड़े स्क्रीन वाले टीवी, उच्च क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन तथा विशेष रूप से आईओटी और एआई सक्षम उत्पादों की मांग न केवल विकसित मेट्रो बाजारों में बल्कि छोटे टियर- 2 शहरों में भी देखी गई।

गौरतलब है कि 75,000 करोड़ रुपये के टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में फोन और आईटी उपकरण शामिल नहीं हैं।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने 2022 में उद्योग की संभावनाओं के बारे में कहा कि दोहरे अंकों में वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करेगा, जिसमें मूल्य सुधार और कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका शामिल है।

पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘हम 2022 को लेकर आशावादी हैं। हम अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते रहेंगे, और लचीलेपन के साथ अपनी क्षमताओं का अधिकतम इस्तेमाल करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अब तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों को पसंद कर रहे हैं।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कारोबार) राजू पुलन ने कहा कि वह ‘‘मजबूत वृद्धि’’ को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि इस साल टियर-2 शहरों में बड़ी वृद्धि देखी गई, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने गृहनगर में लौट आए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट योजना) दीपक बंसल ने कहा कि उपभोक्ता प्रौद्योगिकी को पहले से अधिक पसंद कर रहे हैं और एआई तथा आईओटी-सक्षम उपभोक्ता टिकाऊ उत्पादों के लिए जागरूकता बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतAssam Violence: मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, सेना का फ्लैग मार्च, असम के कार्बी जिले में क्यों भड़की हिंसा; जानें अपडेट

कारोबारPetrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें तेल के दाम, नई कीमतों की पूरी लिस्ट यहां

विश्वपुरानी पड़ती पीढ़ी से क्यों बढ़ने लगता है नई पीढ़ी का टकराव ?

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावः भाजपा को 2431, शिवसेना को 1025 और राकांपा को 966 सीट, महायुति गठबंधन ने 4,422 सीट पर किया कब्जा, जानें कांग्रेस-आप-बसपा का हाल

भारतनए साल से पहले बिहार में 31 आईपीएस को पदोन्नति और गुजरात में  26 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारManrega Name Changed: क्या सरकार को मजदूरों के पसीने की कद्र है?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन

कारोबारनई दरें 18 दिसंबर, 2025 से लागू, होम लोन 7.15 और कार लोन 7.50 प्रतिशत सालाना से शुरू, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने क्रिसमस और नए साल पर दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार01 जनवरी 2026 से कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया की घोषणा, हर तिमाही में बढ़ेंगे दाम?, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट