दूसरी तिमाही में बढ़ रहा है उपभोक्ताओं का भरोसा : एसोचैम
By भाषा | Updated: September 11, 2021 20:04 IST2021-09-11T20:04:44+5:302021-09-11T20:04:44+5:30

दूसरी तिमाही में बढ़ रहा है उपभोक्ताओं का भरोसा : एसोचैम
नयी दिल्ली 11 सितंबर उद्योग मंडल एसोचैम ने शनिवार को कहा कि आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में उपभोक्ता भरोसा बढ़ा है, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।
एसोचैम ने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान निर्माण और मरम्मत गतिविधियों में भी तेजी आई है। ऐसे में प्रवासी मजदूर लौटने लगे हैं और उन्हें काम मिल रहा है।
एसोचैम ने कहा, ‘‘लघु एवं मझोले उद्योग सहित हमारी सदस्य कंपनियों से जो जानकारी मिल रही है उससे पता चलता है कि खुदरा व्यापार, मॉल, खाद्य कारोबार और अंतर-राज्य यात्रा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।’’
उद्योग मंडल ने कहा कि निचले आधार प्रभाव की वजह से 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।