कनॉट प्लेस के खादी शोरूम ने एक दिन में 1.29 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया
By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:11 IST2021-11-01T22:11:19+5:302021-11-01T22:11:19+5:30

कनॉट प्लेस के खादी शोरूम ने एक दिन में 1.29 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया
नयी दिल्ली, एक नवंबर कनॉट प्लेस के खादी शोरूम ने 30 अक्टूबर को 1.29 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। यह इसका एक दिन की बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को कनॉट प्लेस स्थित खादी के प्रमुख शोरूम की बिक्री 1.29 करोड़ रुपये रही। इससे पहले दो अक्टूबर, 2019 को इस खादी शोरूम ने 1.28 करोड़ रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था।
यह 2016 से 13वां मौका है जब खादी के किसी एक स्टोर ने एक दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान बेचा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।