उद्योगपतियों ने बार-बार किया आगाह, फिर भी विभाजन में लगी हुई है मोदी सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Published: August 3, 2019 03:18 PM2019-08-03T15:18:07+5:302019-08-03T15:18:07+5:30

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ‘‘फिर भी मोदी सरकार ''रोजगार की बजाय तिरस्कार'' और ''विकास की बजाय विभाजन'' पर ध्यान लगाए हुए है।

Congress Urges pm narendra modi to Revive Automobile Industry | उद्योगपतियों ने बार-बार किया आगाह, फिर भी विभाजन में लगी हुई है मोदी सरकार: कांग्रेस

ऑटो सेक्टर की हालत खराब है। कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट।

Highlightsरणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट। 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं।

कांग्रेस ने ऑटो क्षेत्र के संकट से घिरे होने संबंधी खबरों को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि देश के कुछ जानेमाने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार 'विकास की बजाय विभाजन' में लगी हुई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट। 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं।'' उन्होंने दावा किया, "औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायण मूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया।''

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘फिर भी मोदी सरकार ''रोजगार की बजाय तिरस्कार'' और ''विकास की बजाय विभाजन'' पर ध्यान लगाए हुए है। यह न्यू इंडिया है।''

हाल ही में घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने जून के वाहन बिक्री आंकड़े जारी किए थे। देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 17.54 प्रतिशत घटकर 2,25,732 वाहन रही। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 वाहन था। इसके अनुसार समीक्षावधि में कारों की घरेलू बिक्री भी 24.97 प्रतिशत घटी है। जून में यह आंकड़ा 1,39,628 कार रहा जो पिछले साल जून में 1,83,885 कार था।

इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी 9.57 प्रतिशत घटकर 10,84,598 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 11,99,332 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहन बिक्री जून में 11.69 प्रतिशत गिरकर 16,49,477 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 18,67,884 वाहन थी।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री समीक्षावधि में 12.27 प्रतिशत घटकर 70,771 वाहन रही जो पिछले साल जून में 80,670 वाहन थी। सियाम की रपट के अनुसार सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री जून में 12.34 प्रतिशत घटकर 19,97,952 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 22,79,186 वाहन थी। जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री घटी है।

अप्रैल से जून की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 18.42 प्रतिशत घटकर 7,12,620 वाहन रही जो जून 2018 में 8,73,490 वाहन थी। वहीं सभी श्रेणियों में इस दौरान बिक्री 12.35 प्रतिशत गिरकर 60,85,406 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 69,42,742 वाहन थी।

Web Title: Congress Urges pm narendra modi to Revive Automobile Industry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे