कोरोना टीके की कीमत का दायरा तय किये जाने से कंपनियां ‘ठगी’ महसूस कर रही हैं: मजूमदार शॉ

By भाषा | Updated: February 28, 2021 14:31 IST2021-02-28T14:31:04+5:302021-02-28T14:31:04+5:30

Companies feel 'cheated' by fixing the price range of Corona vaccine: Majumdar Shaw | कोरोना टीके की कीमत का दायरा तय किये जाने से कंपनियां ‘ठगी’ महसूस कर रही हैं: मजूमदार शॉ

कोरोना टीके की कीमत का दायरा तय किये जाने से कंपनियां ‘ठगी’ महसूस कर रही हैं: मजूमदार शॉ

नयी दिल्ली, 28 फरवरी जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने रविवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये तय किये जाने से कंपनियां ठगी महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है।

शॉ उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों तथा निजी केंद्रों पर कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति खुराक तय की है।

शॉ ने ट्वीट किया, ‘‘हम टीका उद्योग को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें दबा रहे हैं। कोरोना टीके की अधिकतम कीमत निजी अस्पतालों के लिये 250 रुपये तय करना टीका कंपनियों को ठगा जाना है, क्योंकि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Companies feel 'cheated' by fixing the price range of Corona vaccine: Majumdar Shaw

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे