श्री सीमेंट के ओडिशा स्थित सीमेंट कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ

By भाषा | Updated: March 15, 2021 12:01 IST2021-03-15T12:01:07+5:302021-03-15T12:01:07+5:30

Commercial production commenced at Shree Cement's Odisha Cement Factory | श्री सीमेंट के ओडिशा स्थित सीमेंट कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ

श्री सीमेंट के ओडिशा स्थित सीमेंट कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ

नयी दिल्ली, 15 मार्च श्री सीमेंट ने सोमवार को कहा कि उसके आडिशा स्थित नये सीमेंट ग्राइडिंग कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया। इस इकाई की क्षमता 30 लाख टन सालाना है।

श्री सीमेंट ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी ने ओडिशा के कटक जिले की अथागढ़ तहसील स्थित 30 लाख टन सालाना उत्पादन वाली नई सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

श्री सीमेंट ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफे में दो गुना से अधिक वृद्धि हासिल की है। उसका शुद्ध लाभ इस दौरान 631.58 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 311.83 करोड़ रुपये रहा था।

श्री सीमेंट का शेयर 1.41 प्रतिशत नीचे रहकर 27,334.55 रुपये प्रति शेयर पर बोला जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commercial production commenced at Shree Cement's Odisha Cement Factory

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे