एलपीजी पर बड़ी राहत! कमर्शियल सिलेंडर के दाम हुए कम, 171 रुपये हुआ सस्ता, जानें नया रेट

By विनीत कुमार | Updated: May 1, 2023 08:46 IST2023-05-01T08:11:34+5:302023-05-01T08:46:10+5:30

एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। एक मई को जारी नए रेट के अनुसार इनकी कीमतों में 171.50 रुपये की कमी की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Commercial LPG cylinder prices new rates reduced by Rs 171.5 per unit from 1st May | एलपीजी पर बड़ी राहत! कमर्शियल सिलेंडर के दाम हुए कम, 171 रुपये हुआ सस्ता, जानें नया रेट

एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से कम हो गए हैं। यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है। एक मई से एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये कम हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली में आज से एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये में मिलेंगे। वहीं कोलकाता में यह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1808.50 रुपये में मिलेगा।

चेन्नई में इसकी कीमत 2021.50 रुपये होगी। कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल अक्सर होटलों, रेस्तरां आदि जगहों पर किया जाता है। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले महीने भी सस्ते हुए कमर्शियल सिलेंडर

इससे पहले पिछले महीने यानी अप्रैल में भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 92 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं मार्च में इसके दामों में 350 रुपये से अधिक की वृदधि की गई थी। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के नए रेट जारी किए जाते हैं।

पिछले महीने रसोई गैस (घरेलू एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। इस बार इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह जुलाई, 2022 के बाद घरेलू एलपीजी की कीमतों में पहली वृद्धि थी। घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपये है। कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये, मुंबई 1112.5 रुपये और चेन्नई में 1118.5 रुपये है। 

Web Title: Commercial LPG cylinder prices new rates reduced by Rs 171.5 per unit from 1st May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे