वाणिज्यिक कोयला खनन: नीलामी के चौथे दिन फेयरमाइन कार्बन्स ने हासिल किया झारखंड का कोयला ब्लॉक

By भाषा | Updated: November 5, 2020 20:57 IST2020-11-05T20:57:10+5:302020-11-05T20:57:10+5:30

Commercial coal mining: Fairmine Carbons acquires Jharkhand coal block on the fourth day of auction | वाणिज्यिक कोयला खनन: नीलामी के चौथे दिन फेयरमाइन कार्बन्स ने हासिल किया झारखंड का कोयला ब्लॉक

वाणिज्यिक कोयला खनन: नीलामी के चौथे दिन फेयरमाइन कार्बन्स ने हासिल किया झारखंड का कोयला ब्लॉक

नयी दिल्ली, पांच नवंबर वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉक की नीलामी के चौथे दिन बृहस्पतिवार को फेयरमाइन कार्बन्स, झारखंड में कोयला क्षेत्र हासिल करने में सफल रही। जबकि मध्य प्रदेश में कोयला ब्लॉक के लिए चौगले एंड कंपनी सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी रही।

कोयला मंत्रालय के बयान के मुताबिक फेयरमाइन कार्बन्स झारखंड में राझरा उत्तर (केंद्रीय और पूर्वी) कोयला ब्लॉक के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी। कंपनी ने 23 प्रतिशत आय साझा करने की अंतिम पेशकश की।

इस ब्लॉक को हासिल करने की दौड़ में अडाणी एंटरप्राइजेज भी शामिल थी।

मध्य प्रदेश में साहापुर पूर्व ब्लॉक के लिए चौगले एंड कंपनी ने 41 प्रतिशत राजस्व साझा करने की अंतिम पेशकश की। इस कोयला क्षेत्र में 6.33 करोड़ टन भूगर्भ भंडार होने का अनुमान है।

इस ब्लॉक के लिए भी जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड जैसी कंपनियां भी दौड़ में शामिल थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘ ई-नीलामी के दौरान बोली लगाने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गयी। दोनों कोयला ब्लॉक ने उनके लिये तय आधार कीमत पर अच्छा प्रीमियम कमाया है।

कोयला के वाणिज्यिक खनन के लिए नीलामी के चौथे दिन झारखंड और मध्यप्रदेश में एक-एक कोयला ब्लॉक को रखा गया था।

Web Title: Commercial coal mining: Fairmine Carbons acquires Jharkhand coal block on the fourth day of auction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे