ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बना रहेगा कोयला: जोशी

By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:05 IST2021-12-20T19:05:07+5:302021-12-20T19:05:07+5:30

Coal will continue to be a major source of energy: Joshi | ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बना रहेगा कोयला: जोशी

ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बना रहेगा कोयला: जोशी

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर कोयला ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत बना रहेगा क्योंकि यह पर्याप्त भंडार के साथ ऊर्जा का एक किफायती स्रोत है। यह जानकारी सोमवार को संसद को दी गई।

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर देने के बावजूद, देश को भरोसेमंद बिजली और ऊर्जा सुरक्षा के लिए कोयला आधारित बिजली उत्पादन की आवश्यकता होगी।

मंत्री ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में कहा, ‘‘पर्याप्त भंडार के साथ ऊर्जा का एक किफायती स्रोत होने के नाते, कोयला ऊर्जा के प्रमुख स्रोत के रूप में बना रहेगा।’’

वह जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 26) में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए अकुशल कोयला आधारित संयंत्रों को धीरे-धीरे समाप्त करने को लेकर जताये गये संकल्प को लागू करने हेतु उठाये जा रहे कदमों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

व्यापक निर्णय, कोयला और जीवाश्म ईंधन सब्सिडी के संबंध में विभिन्न पक्षों के बीच विभिन्न समझौतों को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ‘ग्लासगो जलवायु समझौता’ कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर विभिन्न पक्षों के बीच प्रौद्योगिकियों के विकास, उपयोग और प्रसार में तेजी लाने और नीतियों को अपनाने, कम उत्सर्जन वाली ऊर्जा प्रणालियों को अपनाने का आह्वान करता है। इसमें स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को तेजी से बढ़ाना, कोयला आधारित बिजली उत्पादन में धीरे-धीरे कमी लाना तथा अकुशल जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को समाप्त करना शामिल है।

मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यह समझौता कोयला बिजली को चरणबद्ध तरीके से बंद करने को अनिवार्य नहीं कर रहा है और न ही इसके लिए कोई समयसीमा तय कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal will continue to be a major source of energy: Joshi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे