कोल इंडिया की अक्टूबर में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति 23 प्रतिशत बढ़ी
By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:40 IST2021-11-01T17:40:11+5:302021-11-01T17:40:11+5:30

कोल इंडिया की अक्टूबर में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति 23 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक नवंबर कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि बिजली उत्पादकों को कोयले की आपूर्ति अक्टूबर में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 4.82 करोड़ टन हो गयी है।
देश के बिजली संयंत्रों के पास उपलब्ध कोयले के घटते भंडार को बढ़ाने के लिए जारी कोशिशों के बीच यह घटनाक्रम महत्व रखता है।
सरकारी कंपनी ने एक बयान में कहा, "सीआईएल ने अक्टूबर, 2021 में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी आपूर्ति को 4.82 करोड़ टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा दिया।"
इसकी तुलना में, अक्टूबर, 2020 के दौरान कोयले से बिजली का उत्पादन करने वाले संयंत्रों को 3.92 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गयी थी।
साथ ही कंपनी ने महामारी से पहले अक्टूबर, 2019 की तुलना में 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। तब लगभग 3.4 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।