कोल इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: February 11, 2021 16:51 IST2021-02-11T16:51:05+5:302021-02-11T16:51:05+5:30

कोल इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत घटा
कोलकाता, 11 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर 2020 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 3,084 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने बताया कि इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,921.81 करोड़ रुपये था।
सीआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल बिक्री थोड़ी बढ़कर 21,708 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,566 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।