लाइव न्यूज़ :

जून में कोयला आयात 50 प्रतिशत बढ़कर 1.87 करोड़ टन पर

By भाषा | Published: August 29, 2021 11:01 AM

Open in App

देश का कोयला आयात इस साल जून में 50 प्रतिशत बढ़कर 1.87 करोड़ टन पर पहुंच गया। एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल जून में भारत का कोयला आयात 1.25 करोड़ टन रहा था। एमजंकशन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है। एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा कि जून में कोयला आयात 1.87 करोड़ टन रहा। समीक्षाधीन महीने में कोयले का आयात जून, 2020 की तुलना में 50.05 प्रतिशत बढ़ा है। जून, 2020 में देश का कोयला आयात 1.25 करोड़ टन रहा था। जून में प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहें से भारत का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के मई महीने की तुलना में 5.76 प्रतिशत घट गया। एमजंक्शन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘जून में कोयले के आयात में उम्मीद के अनुरूप मामूली गिरावट आई। यह रुख मानसून के दौरान जारी रहने की संभावना है, क्योंकि कीमतें कई साल के उच्चस्तर पर बनी हुई हैं।’’ जून में कुल कोयला आयात में नॉन-कोकिंग कोल का हिस्सा 1.30 करोड़ टन रहा। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 82.8 लाख टन रहा था। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात 24.6 लाख टन से बढ़कर 40.6 लाख टन पर पहुंच गया। अप्रैल-जून, 2021 के दौरान कुल कोयला आयात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से करीब 32.13 प्रतिशत बढ़कर 6.09 करोड़ टन पर पहुंच गया। जून तिमाही के दौरान नॉन-कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 4.20 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.10 करोड़ टन था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात 88.7 लाख टन से बढ़कर 1.32 करोड़ टन पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलआर प्रज्ञाननंदा बने शतरंज के विश्व नंबर एक खिलाड़ी, डिंग लिरेन को हराकर पाया ये मुकाम

भारतओडिशा में टाटा स्टील पावर प्लांट में हादसा, 'स्टीम लीकेज' की घटना, कई लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कारोबारबाजार में मजबूती, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 190 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 16300 के पार

कारोबारउतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 106 अंक और टूटा सेंसेक्स, टाटा स्टील में दर्ज की गई 6.95 फीसदी की गिरावट

कारोबारभारत में 2021-22 मे 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा स्टील : सीईओ

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारApple itunes और क्रोम यूजर्स को सरकार की सख्त चेतावनी, भूल के भी न करें ये गलती

कारोबार'हिंदी चीनी भाई-भाई' की नई मिसाल! दोनों देशों के बीच व्यापार में हुई वृद्धि, अमेरिका को छोड़ा पीछे

कारोबारMarket capitalization: 173097.59 करोड़ नुकसान, एचडीएफसी, एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई धड़ाम, टाटा और एयरटेल बम-बम

कारोबारIND-CHI-USA Economic 2023-24: 118.4 अरब डॉलर व्यापार, चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा, देखें यूएसए के साथ क्या, जानें आंकड़े

कारोबारजिस सिमंस का 86 की उम्र में निधन, इस इंडेक्स में कमाएं 4 गुना ज्यादा रिटर्न, जानें कैसे पड़ा नाम 'क्वांट किंग'