सीओएआईन ने ई-कामर्स मंचों पर रिपीटर्स, बूस्टर्स की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का सरकार से आग्रह

By भाषा | Updated: April 16, 2021 22:30 IST2021-04-16T22:30:44+5:302021-04-16T22:30:44+5:30

COAIN urges government to ban illegal sale of repeaters, boosters on e-commerce forums | सीओएआईन ने ई-कामर्स मंचों पर रिपीटर्स, बूस्टर्स की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का सरकार से आग्रह

सीओएआईन ने ई-कामर्स मंचों पर रिपीटर्स, बूस्टर्स की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का सरकार से आग्रह

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दूरसंचार सेवा कंपनियों के संगठन सीओएआई ने शुक्रवार को दूरसंचार विभाग से ई- वाणिज्य वेबसाइट के जरिये अवैध रिपीटर्स और बूस्टर की आफलाइन अथवा आनलाइन होने वाली बिक्री रोकने के लिये कड़े उपाय करने का आग्रह किया है। संगठन ने दूरसंचार उद्योग में चल रही इस समस्या को समाप्त करने में सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने को कहा है।

सीओएआई ने कहा है कि इस मुद्दे पर एसोसियेसन की तरफ से विस्तृत आकलन किये जाने के बाद हालांकि, कुछ ई- वाणिज्य कंपनियों ने अपने प्लेटफार्म पर इस तरह के उपकरणों की बिक्री को बंद कर दिया है लेकिन अन्य आनलाइन बाजार मंचों पर इस तरह के अवैध उपकरणों की बिक्री जारी है।

दि सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसियेसन आफ इंडिया (सीओएआई) के साथ - रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया - जैसी दूरसंचार कंपनिया उसकी सदस्य हैं। संगठन पहले भी मोबाइल सिगनलों को बढ़ाने वाले इस तरह के उपकरणों की खुले आम बिक्री को लेकर शिकायत कर चुका है।

सीओएआई ने 16 अप्रैल को दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश को भेजे पत्र में इसकी शिकायत की है और चिंता जताई है कि इस प्रकार के अवैध रिपीटर्स और बूस्टर की वजह से दूरसंचार ग्राहकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मोबाइल नेटवर्क नहीं आना, कॉल ड्राप होना और डेटा स्पीड कम होने जैसी समस्यायें इन अवैध रूप से लगाये गये बूस्टर और रिपीटर्स की वजह से पैदा होती हैं।

संगठन ने दूरसंचार विभाग से इस मुद्दे का समाधान करने के लिये कड़ाई से कदम उठाने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COAIN urges government to ban illegal sale of repeaters, boosters on e-commerce forums

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे