दिवाली से पहले जनता को लगा झटका, दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें अन्य शहरों का हाल

By मनाली रस्तोगी | Published: October 8, 2022 07:29 AM2022-10-08T07:29:50+5:302022-10-08T07:35:52+5:30

प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनियों ने आज से दिल्ली-एनसीआर में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

CNG PNG prices hiked by Rs 3 in Delhi-NCR from today | दिवाली से पहले जनता को लगा झटका, दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें अन्य शहरों का हाल

दिवाली से पहले जनता को लगा झटका, दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें अन्य शहरों का हाल

Highlightsओला और उबर जैसी कैब सर्विस प्रोवाइडर भी ज्यादा चार्ज करने वाली हैं।रोजाना ऑटो से सफर करने वालों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।जैसे-जैसे परिवहन की लागत बढ़ेगी, फलों और सब्जियों की कीमतों में उछाल आएगा।

नई दिल्ली: दिवाली से पहले लोगों को बड़ा झटका देते हुए प्राकृतिक गैस कंपनियों ने शनिवार से दिल्ली-एनसीआर में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कम से कम 3 रुपये की बढ़ोतरी की है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दी हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दी गई हैं।

आसपास के अन्य स्थानों में भी स्वच्छ गैस के दाम बढ़ गए हैं। सीएनजी की कीमत गुरुग्राम में 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 रुपये और कानपुर में 89.81 रुपये हो गई है। ओला और उबर जैसी कैब सर्विस प्रोवाइडर भी ज्यादा चार्ज करने वाली हैं। रोजाना ऑटो से सफर करने वालों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

जैसे-जैसे परिवहन की लागत बढ़ेगी, फलों और सब्जियों की कीमतों में उछाल आएगा। दिल्ली में पीएनजी की कीमतें 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) हो गई हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 53.46 तक पहुंच गई हैं, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में कीमतें 56.97 प्रति मानक घन मीटर पहुंच गई हैं।

राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में रेट 59.23 रुपये है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये कीमतें 56.10 तक कम हो गई हैं। यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि है। सरकार ने पिछले हफ्ते पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की दर को मौजूदा 6.1 रुपये प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 8.57 रुपये प्रति यूनिट कर दिया।

इसके अलावा कठिन क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 रुपये से बढ़कर 12.6 रुपये प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है। ऐसे में संकेत थे कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी उछाल आएगा। तीन दिन पहले महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी सीएनजी के दाम में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी. इसकी वजह से मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं।

Web Title: CNG PNG prices hiked by Rs 3 in Delhi-NCR from today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे