दिल्ली-एनसीआर में घरेलू गैस और सीएनजी के दाम घटे, जानें क्या है नई कीमत

By गुणातीत ओझा | Updated: October 4, 2020 13:09 IST2020-10-04T13:09:21+5:302020-10-04T13:09:21+5:30

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में में सीएनजी और पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की गई है।

CNG and piped cooking gas gets price cut in Delhi NCR know the new rates | दिल्ली-एनसीआर में घरेलू गैस और सीएनजी के दाम घटे, जानें क्या है नई कीमत

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में की गई कटौती।

Highlightsदिल्ली में सीएनजी के दाम 1.53 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं।नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी 1.70 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दामों में ग्राहकों को राहत दी गई है। नेचुरल गैस की कीमत में कमी आने के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.53 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी 1.70 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। कीमत घटने के बाद दिल्ली में सीएनजी का दाम 42.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

नई कीमतों के लागू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम अब 48.38 रुपये प्रति किलोग्राम है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। मुजफ्फरनगर में अब सीएनजी का दाम 56.55 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगा। करनाल और कैथल में यह 50.68 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम और कानपुर जिले में 59.80 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी।

इसके साथ ही आईजीएल ने सभी शहरों में पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतों में भी आज से कटौती की घोषणा की है। दिल्ली में पीएनजी का दाम 1.05 रुपये प्रति इकाई (एससीएम) घटाकर 28.55 रुपये से 27.50 रुपये प्रति इकाई कर दिया गया है। इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का दाम एक रुपये घटकर 28.45 से 27.45 रुपये प्रति एससीएम पर आ गया है।

करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी के दाम 1.05 रुपये प्रति इकाई की कटौती के साथ 27.55 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। गुरुग्राम में पीएनजी की संशोधित कीमत 28.20 रुपये प्रति एससीएम तथा मुजफ्फरनगर में 32.75 रुपये प्रति एससीएम रहेगी।

Web Title: CNG and piped cooking gas gets price cut in Delhi NCR know the new rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे