नागर विमानन मंत्रालय का हवाईअड्डों का गैर-प्रमुख सुरक्षा कामकाज निजी एजेंसियों को देने का प्रस्ताव

By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:46 IST2021-11-24T16:46:00+5:302021-11-24T16:46:00+5:30

Civil Aviation Ministry proposes to give non-core security work of airports to private agencies | नागर विमानन मंत्रालय का हवाईअड्डों का गैर-प्रमुख सुरक्षा कामकाज निजी एजेंसियों को देने का प्रस्ताव

नागर विमानन मंत्रालय का हवाईअड्डों का गैर-प्रमुख सुरक्षा कामकाज निजी एजेंसियों को देने का प्रस्ताव

नयी दिल्ली, 24 नवंबर नागर विमानन मंत्रालय ने हवाईअड्डा परिचालकों से कहा है कि वे हवाईअड्डों पर गैर-प्रमुख सुरक्षा कार्य निजी एजेंसियों को ‘आउटसोर्स’ करने पर विचार करें।

इसके अलावा मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 3,000 अतिरिक्त जवान तैनात करने की भी बात कही है।

घरेलू हवाई यातायात अब कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है। इस पृष्ठभूमि में ये कदम उठाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आगामी महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इस क्षेत्र का पुनरुद्धार होगा और पहले की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करेंगे। घरेलू यात्री यातायात के महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने के मद्देनजर बंसल ने हवाईअड्डों की यात्री क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया है और हवाईअड्डा परिचालकों को अन्य उपायों के साथ और अधिक स्क्रीनिंग मशीन लगाने के लिए कहा गया है।

बंसल ने कहा, ‘‘हवाईअड्डा परिचालकों को गैर-प्रमुख सुरक्षा गतिविधियां निजी सुरक्षा एजेंसियों को आउटसोर्स करने पर विचार को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Civil Aviation Ministry proposes to give non-core security work of airports to private agencies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे