China Unemployment Data: चीन में युवाओं के बीच बेरोजगारी में बढ़ोतरी, शहरी कामगार युवाओं में बेरोजगारी 21.3 प्रतिशत, डेटा देने से किया मना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2023 02:33 PM2023-08-16T14:33:30+5:302023-08-16T14:34:37+5:30

China Unemployment Data: उपभोक्ता व्यय में वृद्धि एक साल पहले के जुलाई महीने की तुलना में, पिछले महीने के 3.1 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई है।

China Unemployment Data suspends youth unemployment data after record high Unemployment 21-3 percent urban working youth refuses give data economic recession | China Unemployment Data: चीन में युवाओं के बीच बेरोजगारी में बढ़ोतरी, शहरी कामगार युवाओं में बेरोजगारी 21.3 प्रतिशत, डेटा देने से किया मना

file photo

Highlightsफैक्टरी उत्पादन में वृद्धि 4.4 प्रतिशत से घटकर 3.7 प्रतिशत हो गई है।केंद्रीय बैंक ने अप्रत्याशित रूप से एक प्रमुख ब्याज दर में कटौती की है।राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो इस पर विचार कर रहा है कि वह डेटा का मापन कैसे करे।

बीजिंगः चीन में युवाओं के बीच बेरोजगारी बढ़ने पर सरकार ने ताजा जानकारी देने से परहेज किया है, वहीं मंगलवार को आधिकारिक डेटा में प्रदर्शित हुआ कि जुलाई में आर्थिक मंदी गहरा गई है। इस बीच, केंद्रीय बैंक ने अप्रत्याशित रूप से एक प्रमुख ब्याज दर में कटौती की है।

जून में एक सर्वेक्षण में 16 वर्ष से 24 वर्ष तक की आयु के शहरी कामगार युवाओं में बेरोजगारी 21.3 प्रतिशत पाई गई और आबादी का यह हिस्सा महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने पर काम नहीं पा सका। हालांकि, आयु वर्ग के आधार पर बेरोजगारी दर का प्रकाशन संदिग्ध है, जबकि राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो इस पर विचार कर रहा है कि वह डेटा का मापन कैसे करे।

बयूरो के प्रवक्ता फु लिंघुई ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण में पाया गया कि शहरी कामगारों के बीच संपूर्ण बेरोजगारी 5.3 प्रतिशत है, जो जून से 0.1 प्रतिशत तक अधिक है। फु ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बेरोजगारी की स्थिति आमतौर पर स्थिर है।’’

फु के मुताबिक, उपभोक्ता व्यय में वृद्धि एक साल पहले के जुलाई महीने की तुलना में, पिछले महीने के 3.1 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई है। आंकड़े के मुताबिक, फैक्टरी उत्पादन में वृद्धि 4.4 प्रतिशत से घटकर 3.7 प्रतिशत हो गई है।

मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए अमेरिका, यूरोपीय केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर घटाने के बाद निर्यात मांग घटने पर ऐसा हुआ। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बैंकों को एक सप्ताह के ऋण पर ब्याज दर 1.9 प्रतिशत से घटाकर 1.8 प्रतिशत कर दी है।

Web Title: China Unemployment Data suspends youth unemployment data after record high Unemployment 21-3 percent urban working youth refuses give data economic recession

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे