बंधुआ मजदूरी के शिकायतों के बाद चीन ने पश्चिमी ब्रांडों के खिलौनों, कपड़ों को असुरक्षित बताया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:25 IST2021-06-03T23:25:41+5:302021-06-03T23:25:41+5:30

China says western brands of toys, clothes unsafe after complaints of bonded labor | बंधुआ मजदूरी के शिकायतों के बाद चीन ने पश्चिमी ब्रांडों के खिलौनों, कपड़ों को असुरक्षित बताया

बंधुआ मजदूरी के शिकायतों के बाद चीन ने पश्चिमी ब्रांडों के खिलौनों, कपड़ों को असुरक्षित बताया

बीजिंग तीन जून (एपी) चीन की सरकार ने पश्चिमी देशों के एचएंडएम, नाइके और ज़ारा समेत कई अन्य ब्रांड पर असुरक्षित या खराब गुणवत्ता वाले बच्चों के कपड़े और अन्य सामान आयात करने का आरोप लगाया है।

विदेशी कंपनियों ने दरअसल इससे पहले मार्च में देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी की शिकायत की थी। जिसके बाद सरकार के इस आरोपों से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं।

चीन के सीमा शुल्क एजेंसी ने दरअसल इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर गुणवत्ता और सुरक्षा में अयोग्य पायी गई 16 कंपनियों के उत्पादों की सूची जारी की थी। जिसमे टी-शर्ट, खिलोने और टूथब्रश शामिल है। यह घोषणा विदेशी ब्रांडों के लिए एक झटका है।

सरकारी मीडिया ने इन आरोपों के बाद एचएंडएम का बहिष्कार करने की घोषणा की है। एचएंडएम ने दरअसल इस बर्ष की शुरुआत में कहा था कि वह बंधुआ मजदूरी के चलते झिंजियांग के कपास का उपयोग नहीं करेगा। कंपनियों द्वारा जताई गई इस चिंता के बाद आधिकारिक मीडिया ने उनकी कड़ी आलोचना की है।

सरकार के इस बयान और आलोचना के बाद एचएंडएम के सामान को चीन की इ-कॉमर्स मंचो से हटा दिया गया है। जबकि एप स्टोर्स ने नाइके और एडिडास की एप को हटा दिया है। अभिनेताओं ने भी विज्ञापन समझौतों से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

गौरतलब है कि चीन के शिनजियांग दस लाख मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों को नजरबंदी शिविरों तक सीमित कर दिया गया है। चीनी अधिकारियों पर अक्सर जबरन नसबंदी और मस्जिदों को नष्ट करने का आरोप लगता रहता हैं। चीन के अधिकारी इस तरह की रिपोर्ट्स को खारिज करने के लिए विदेशी कम्पनियों पर भी दबाव बनाते है।

चीनी अधिकारी हालांकि, इस तरह की रिपोर्ट्स का खंडन करते रहे हैं। उनका कहना है कि ये शिविर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और कट्टरपंथ का मुकाबला करने के लिए नौकरी के प्रशिक्षण के लिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China says western brands of toys, clothes unsafe after complaints of bonded labor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे