चीन ने आस्ट्रेलिया के वाइन पर 212 प्रतिशत का डंपिंग रोधी शुल्क जड़ा

By भाषा | Published: November 27, 2020 09:06 PM2020-11-27T21:06:48+5:302020-11-27T21:06:48+5:30

China imposes an anti-dumping duty of 212 percent on Australian wines | चीन ने आस्ट्रेलिया के वाइन पर 212 प्रतिशत का डंपिंग रोधी शुल्क जड़ा

चीन ने आस्ट्रेलिया के वाइन पर 212 प्रतिशत का डंपिंग रोधी शुल्क जड़ा

बीजिंग, 27 नवंबर (एपी) चीन ने आस्ट्रेलिया से नाराजगी बढ़ाते हुए उसके यहां से आयातित वाइन (मदिरा) पर दो सौ प्रतिशत से भी अधिक तक का दंडात्मक शुल्क लगा दिया है।

कोविड19 वायरस महामारी फैलने के कारणों की जांच की मांग का समर्थन करने और कुछ अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर चीन की कम्यूनिस्ट सरकार आस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ा रही है।

चीन ने शनिवार से आस्ट्रेलियाई वाइन पर 212.1% तक की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि चीन के वाइन विनिर्माताओं के कारोबार को सस्ते आयात के कारण होने वाली क्षति से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। मंत्रालय के अनुसार, चीन के मदिरा विनिर्माताओं ने सरकार से शिकायत की थी कि आस्ट्रेलिया से सस्ते आयात के कारण उनका कारोबार बर्बाद हो रहा है।

आस्ट्रेलिया के वाइन का 40 प्रतिशत हिस्सा चीन खरीदता रहा है। अस्ट्रेलिया सरकार ने वाइन पर सरकारी सहयाता दिए जाने के आरोप को खारिज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China imposes an anti-dumping duty of 212 percent on Australian wines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे