चालू साल के पहले दो माह में चीन का निर्यात 60.6 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: March 7, 2021 12:55 PM2021-03-07T12:55:53+5:302021-03-07T12:55:53+5:30

China exports up 60.6 percent in first two months of current year | चालू साल के पहले दो माह में चीन का निर्यात 60.6 प्रतिशत बढ़ा

चालू साल के पहले दो माह में चीन का निर्यात 60.6 प्रतिशत बढ़ा

बीजिंग, सात मार्च (एपी) चीन का निर्यात चालू साल के पहले दो माह के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 60.6 प्रतिशत बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद चीन में कारखाने अब पूरी तरह खुल गए हैं। साथ ही वैश्विक मांग में भी सुधार हुआ है, जिससे उसके निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चालू वर्ष के पहले दो माह में चीन का निर्यात बढ़कर 468.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। दिसंबर में निर्यात 18.1 प्रतिशत बढ़ा था। चीन के निर्यात में बढ़ोतरी विश्लेषकों के अनुमान से लगभग दोगुनी है। पहले दो माह में चीन का आयात भी 22.2 प्रतिशत बढ़कर 365.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। दिसंबर में आयात 6.5 प्रतिशत बढ़ा था।

लूनर न्यू ईयर के अवकाश की वजह से चीन के सीमा शुल्क विभाग ने दो माह के आंकड़े एक-साथ जुटाए हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अन्य देशों की तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से जल्दी उबरी है। इसका फायदा चीन के निर्यातकों को मिला है।

विश्लेषकों कहना है कि आगे के महीनों में चीन की निर्यात वृद्धि सुस्त पड़ सकती है क्योंकि मास्क और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की मांग घटेगी। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। व्यापार अधिकारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों की स्थिति अभी ‘गंभीर और जटिल’ है।

जनवरी और फरवरी में अमेरिका को चीन का निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 87.3 प्रतिशत बढ़कर 80.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China exports up 60.6 percent in first two months of current year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे