Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway: दिसंबर 2024 में काम पूरा, गडकरी ने संसद में कहा- चेन्नई से बेंगलुरु दो घंटे में जाइये, हर सुविधा से लैस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2024 03:33 PM2024-02-08T15:33:56+5:302024-02-08T15:35:18+5:30

Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।

Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway Road Transport Minister Nitin Gadkari said that work Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway is likely completed December 2024 | Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway: दिसंबर 2024 में काम पूरा, गडकरी ने संसद में कहा- चेन्नई से बेंगलुरु दो घंटे में जाइये, हर सुविधा से लैस

file photo

Highlights दिसंबर से पहले राजमार्ग को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच की दूरी दो घंटे के भीतर तय की जा सकती है।राजमार्गों के निर्माण में एनएचएआई के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया है।

Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेन्नई-बेंगलुरु ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम इस साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। गडकरी ने तमिलनाडु और केरल की सरकारों से आग्रह किया कि वे संबंधित राज्यों में परियोजनाओं के लिए निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मदद करें।

मंत्री ने कहा, ‘‘मैं सदन को विश्वास दिला रहा हूं कि हम दिसंबर से पहले राजमार्ग को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच की दूरी दो घंटे के भीतर तय की जा सकती है।’’ गडकरी ने बताया कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी बात की है और उन्हें राज्य में राजमार्गों के निर्माण में एनएचएआई के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया है।

द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। लेकिन समग्रता हासिल किए बिना, सड़क निर्माण के लिए आवश्यक सभी चीजें प्राप्त किए बिना, हमारे लिए सड़क को पूरा करना कैसे संभव है।’’

Web Title: Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway Road Transport Minister Nitin Gadkari said that work Chennai-Bengaluru Greenfield Expressway is likely completed December 2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे