Chara Bank News: देश में स्थापित होगा ‘चारा बैंक’, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा- पशुधन आबादी पर फोकस करने की योजना, जानें क्या है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 28, 2024 03:38 PM2024-02-28T15:38:36+5:302024-02-28T15:39:35+5:30

Chara Bank News: हम मनुष्यों की खाद्य सुरक्षा के बारे में सोचते हैं, उसी तरह हमें पशुधन के बारे में भी सोचने की जरूरत है।

Chara Bank News pm narendra modi will be established in country Dairy Minister Purushottam Rupala said Plan to focus on livestock population, know what it is | Chara Bank News: देश में स्थापित होगा ‘चारा बैंक’, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा- पशुधन आबादी पर फोकस करने की योजना, जानें क्या है

file photo

Highlightsलॉजिस्टिक सुविधाओं के साथ-साथ चारा बैंक को वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जाना चाहिए।निजी भागीदारी के साथ वैश्विक व्यवहार को भी अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में पशुपालन और डेयरी सचिव अलका उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Chara Bank News: केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पशुधन आबादी की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश की चार दिशाओं में कम से कम एक चारा बैंक स्थापित करने पर जोर दिया है। यहां विज्ञान भवन में एक ‘चारा संगोष्ठी’ को संबोधित करते हुए रुपाला ने पशुधन क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की सराहना की। रुपाला ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में पशुधन से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रधानमंत्री ने मौजूदा नीतियों को जारी रखते हुए देश के चार क्षेत्रों में कम से कम एक चारा बैंक स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था।’’ उन्होंने बताया कि मोदी ने यह भी कहा था कि लॉजिस्टिक सुविधाओं के साथ-साथ चारा बैंक को वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जाना चाहिए।

पशुचारे की स्थिति पर रुपाला ने कहा, ‘‘ इसपर कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई है और यहां तक ​​कि नीतियों में भी कुछ खामियां हैं। जिस तरह हम मनुष्यों की खाद्य सुरक्षा के बारे में सोचते हैं, उसी तरह हमें पशुधन के बारे में भी सोचने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि आगामी बरसों में पशुधन एक प्रमुख क्षेत्र बनने जा रहा है।

ऐसे में मवेशियों और बछड़ों और अन्य पशुधन के लिए विभिन्न प्रकार के भोजन और चारे के बारे में सोचने की जरूरत है। इसमें निजी भागीदारी के साथ वैश्विक व्यवहार को भी अपनाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में पशुपालन और डेयरी सचिव अलका उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Web Title: Chara Bank News pm narendra modi will be established in country Dairy Minister Purushottam Rupala said Plan to focus on livestock population, know what it is

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे