सीजी पावर ने मुंबई की संपत्ति बेचने के लिए एवी रियल एस्टेट के साथ समझौता किया
By भाषा | Updated: October 18, 2021 17:47 IST2021-10-18T17:47:06+5:302021-10-18T17:47:06+5:30

सीजी पावर ने मुंबई की संपत्ति बेचने के लिए एवी रियल एस्टेट के साथ समझौता किया
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई में कंजूरमार्ग स्थित अपनी संपत्ति 382 करोड़ रुपये में बेचने के लिये एवी रियल एस्टेट के साथ बाध्यकारी समझौता किया है। यह बिक्री मार्च, 2022 तक पूरी होगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘समझौते के तहत खरीदार (एवी रियल एस्टेट प्राइवेट लि.) के साथ 382 रुपये में सौदा हुआ है। यह विवादित राशि 20 करोड़ रुपये जमा के भुगतान के अलावा है। सौदा 31 मार्च, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।’’
कंपनी के अनुसार, नये प्रबंधन की अगुवाई में यह समझौता 16 अक्टूबर को हुआ।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यह संपत्ति बेचने के लिये 28 अक्टूबर, 2015 को एवी रियल एस्टेट के साथ समझौता किया था। समझौते के तहत बिक्री सौदा 27 दिसंबर, 2019 तक पूरा होना था।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि उसके स्तर पर विभिन्न कारणों से समझौते के तहत सौदा निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।