केंद्र का राजकोषीय घाटा जुलाई अंत में वार्षिक लक्ष्य का 21.3 प्रतिशत

By भाषा | Updated: August 31, 2021 18:49 IST2021-08-31T18:49:18+5:302021-08-31T18:49:18+5:30

Center's fiscal deficit at 21.3 percent of annual target at the end of July | केंद्र का राजकोषीय घाटा जुलाई अंत में वार्षिक लक्ष्य का 21.3 प्रतिशत

केंद्र का राजकोषीय घाटा जुलाई अंत में वार्षिक लक्ष्य का 21.3 प्रतिशत

महालेखा नियंत्रक (सीजीए) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई अंत में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा 3.21 लाख करोड़ रुपये या पूरे साल के बजट अनुमान का 21.3 प्रतिशत रहा। चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के आंकड़े पिछले वित्त वर्ष की तुलना में काफी बेहतर लग रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि में यह वार्षिक अनुमान के मुकाबले 103.1 प्रतिशत तक बढ़ गया था। ऐसा खासतौर से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए खर्च में हुई बढ़ोतरी के चलते हुआ। वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा यानी सरकार की आय और खर्च के बीच का अंतर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 9.3 प्रतिशत रहा। यह आंकड़ा फरवरी के बजट में दर्शाये गये 9.5 प्रतिशत के संशोधित अनुमान से बेहतर रहा। आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2021 तक केंद्र सरकार की कुल प्राप्तियां 6.83 लाख करोड़ रुपये या बजट अनुमानों का 34.6 प्रतिशत थीं। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कुल प्राप्तियां 2019-20 के बजट अनुमानों के मुकाबले 10.4 प्रतिशत थीं। जुलाई 2021 तक कुल प्राप्तियों में 5,29,189 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को शुद्ध प्राप्ति), 1,39,960 करोड़ रुपये गैर- कर राजस्व और 14,148 करोड़ रुपये गैर- रिण पूंजी प्राप्तियां रहीं। गैर- रिण पूंजी प्राप्तियों में 5,777 करोड़ रुपये कर्ज की वसूली और 9,371 करोड़ रुपये विनिवेश प्राप्तियां शामिल हैं। इस तरह सरकार का कुल व्यय 10.04 लाख करोड़ रुपये या 2021-22 के बजट अनुमानों का 28.8 प्रतिशत था। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 2019-20 के बजट अनुमानों के मुकाबले 34.7 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center's fiscal deficit at 21.3 percent of annual target at the end of July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CGA