सीडीएसएल का मुनाफा पहली तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: August 2, 2021 13:35 IST2021-08-02T13:35:52+5:302021-08-02T13:35:52+5:30

CDSL's profit up 37 percent in the first quarter | सीडीएसएल का मुनाफा पहली तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ा

सीडीएसएल का मुनाफा पहली तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, दो अगस्त प्रमुख डिपॉजिटरी सेवा सीडीएसएल ने सोमवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका समेकित कर पश्चात लाभ (पीएटी) 37 प्रतिशत बढ़कर 63.99 करोड़ रुपये हो गया।

सीडीएसएल ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 46.72 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में सीडीएसएल की कुल आय 51 प्रतिशत बढ़कर 129.79 करोड़ हो गई, जो जून 2020 को समाप्त तिमाही में 86.01 करोड़ रुपये थी।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने जुलाई 2021 में चार करोड़ डीमैट खाते पंजीकृत किए।

सीडीएसएल के एमडी और सीईओ नेहल वोरा ने कहा, ‘‘पूंजी बाजार में वृद्धि जारी है, जो मुख्य रूप से निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के कारण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDSL's profit up 37 percent in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे