सीसीपीए ने घटिया प्रेशर कुकर बेचने वाले ई-कॉमर्स एवं विक्रेताओं को 15 नोटिस जारी किए

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:36 IST2021-12-29T19:36:46+5:302021-12-29T19:36:46+5:30

CCPA issues 15 notices to e-commerce and sellers selling substandard pressure cookers | सीसीपीए ने घटिया प्रेशर कुकर बेचने वाले ई-कॉमर्स एवं विक्रेताओं को 15 नोटिस जारी किए

सीसीपीए ने घटिया प्रेशर कुकर बेचने वाले ई-कॉमर्स एवं विक्रेताओं को 15 नोटिस जारी किए

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने बीआईएस मानदंड का अनुपालन नहीं करने वाले प्रेशर कुकर की पेशकश के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ-साथ विक्रेताओं को 15 नोटिस जारी किए हैं।

सरकार ने बुधवार को बताया कि ये नोटिस केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अपनी स्वत: कार्रवाई के तहत जारी किए हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह के उल्लंघन के संबंध में पहले ही 15 नोटिस जारी किए जा चुके हैं।’’

बीआईएस अधिनियम, 2016 के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मामलों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को भी भेज दिया गया है।

बीआईएस ने घरेलू प्रेशर कुकर के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) के उल्लंघन के लिए तीन नोटिस और हेलमेट के लिए क्यूसीओ के उल्लंघन के लिए दो नोटिस भी जारी किए हैं।

इससे पहले, सीसीपीए ने उपभोक्ताओं को हेलमेट, प्रेशर कुकर और रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के प्रति सचेत करने के लिए 6 दिसंबर, 2021 को एक सुरक्षा नोटिस भी जारी किया था जिसमें वैध 'आईएसआई मार्क' नहीं रखने और केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य उपयोग के लिए निर्देशित मानकों का उल्लंघन करने के प्रति जागरूक किया गया था। अनिवार्य मानकों का उल्लंघन करने वाले सामान को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत 'दोषपूर्ण' माना जा सकता है।

सरकार ने कहा कि सीसीपीए ने अनुचित व्यापार व्यवहार को रोकने और एक वर्ग के रूप में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा, प्रचार और लागू करने के मामले के रूप में बिक्री या बिक्री के सामान की पेशकश से जुड़े मामलों को लेने का फैसला किया है जो अनिवार्य मानकों का उल्लंघन करते हैं।

भारत की आजादी के 75 साल के जश्न 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में, सीसीपीए ने नकली और नकली सामानों की बिक्री को रोकने के लिए एक देशव्यापी अभियान चलाया हुआ है। इस संबंध में सीसीपीए ने देश भर के जिला कलेक्टरों को हेलमेट, घरेलू प्रेशर कुकर और रसोई गैस सिलेंडर के निर्माण या बिक्री से संबंधित अनुचित व्यापार व्यवहार और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की जांच करने के लिए लिखा है।

सरकार ने कहा कि क्यूसीओ द्वारा अनिवार्य मानकों का उल्लंघन न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है, यह उपभोक्ताओं को गंभीर चोटों के प्रति संवेदनशील बना सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCPA issues 15 notices to e-commerce and sellers selling substandard pressure cookers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे