सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार को लिखा पत्र, मेहुल चौकसी को गिरफ्तार करने की मांग

By पल्लवी कुमारी | Published: August 27, 2018 12:28 PM2018-08-27T12:28:07+5:302018-08-27T12:28:07+5:30

इस मामले में एंटीगुआ ने भारत सरकरा को पहले भी फटकार लगाई है। एंटीगुआ सरकार ने मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर भारत भेजने से साफ इंकार कर दिया था।

CBI writes through External Affairs to Antigua government for Mehul Choksi's arrest | सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार को लिखा पत्र, मेहुल चौकसी को गिरफ्तार करने की मांग

सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार को लिखा पत्र, मेहुल चौकसी को गिरफ्तार करने की मांग

नई दिल्ली, 27 अगस्त: पंजाब नैशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी को लेकर जुलाई में खबर आई थी कि ये अमेरिका से भाग कर एंटीगुआ गया था। इस मामले  की जांच कर रही सीबीआई ने विदेश मंत्रालय की ओर से एंटीगुआ की सरकार को एक पत्र भिजवाया है। 

इस पत्र के द्वारा सीबीआई ने एंटीगुआ की सरकार से मेहुल चौकसी के गिरफ्तारी के बारे में बोला है। बता दें कि पिछले महीने से भारत सरकार आरोपी मेहुल चौकसी के गिरफ्तारी की कोशिश में लगा हुआ है। 

इस मामले में एंटीगुआ ने भारत सरकरा को फटकार भी लगाई थी। 9 अगस्त को भारत ने एंटीगुआ और बारबुडा मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर उसके अनुरोध पर गौर करने को था। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक भारतीय टीम ने गत तीन अगस्त को एंटीगुआ को चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एक अनुरोध पत्र सौंपा था।  

इसी मुद्दे को लेकर एंटीगुआ सरकार ने मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर भारत भेजने से साफ इंकार कर दिया था। एंटीगुआ सरकार का कहना है कि उनकी भारत के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है। साथ ही एंटीगुआ ने नियमों के मुताबिक ही मेहुल चोकसी को नागरिकता दी गई है। ऐसे में उनको भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता है। 

Web Title: CBI writes through External Affairs to Antigua government for Mehul Choksi's arrest

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे