CBI ने 17 सौ करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया मामला

By भाषा | Updated: September 27, 2018 23:08 IST2018-09-27T23:08:20+5:302018-09-27T23:08:20+5:30

अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा फर्जीवाड़ा को लेकर कंपनी तथा उसके प्रवर्तकों-वुप्पालापती हिमा बिंदु, वुप्पालापति वेंकट रामा राव और भागावातुला वेंकट रमन्ना-के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की।

CBI registers FIR against Hyderabad company for bank fraud case Rs. 1700 crores | CBI ने 17 सौ करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया मामला

CBI ने 17 सौ करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया मामला

नयी दिल्ली, 27 सितंबर: सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर 1,700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी वीएमसी सिस्टम्स तथा उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीएनबी पहले ही नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 2 अरब डालर की धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है।

अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा फर्जीवाड़ा को लेकर कंपनी तथा उसके प्रवर्तकों-वुप्पालापती हिमा बिंदु, वुप्पालापति वेंकट रामा राव और भागावातुला वेंकट रमन्ना-के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की।

जांच एजेंसी ने निदेशकों के निवास और कार्यालय समेत हैदराबाद में तीन ठिकानों की तलाशी ली। पीएनबी ने शिकायत में कहा कि कंपनी ने बैंकों के समूह से लिये गये 1,700 करोड़ रुपये के कर्ज लौटाने में चूक की है। कंपनी दूरसंचार तथा बिजली क्षेत्र के उपकरण बनाती है। बैंक के अनुसार कंपनी ने कर्ज का दूसरी जगह उपयोग किया।

Web Title: CBI registers FIR against Hyderabad company for bank fraud case Rs. 1700 crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे