सीबीडीटी को तीन साल बाद स्वतंत्र जांच सदस्य मिला

By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:11 IST2021-10-04T19:11:57+5:302021-10-04T19:11:57+5:30

CBDT gets independent inquiry member after three years | सीबीडीटी को तीन साल बाद स्वतंत्र जांच सदस्य मिला

सीबीडीटी को तीन साल बाद स्वतंत्र जांच सदस्य मिला

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सीबीडीटी के सदस्यों के विभागों में फिर से फेरबदल किया गया है और 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (आईआरएस) नितिन गुप्ता को आयकर विभाग के संवेदनशील जांच विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रमुख पिछले तीन साल से अधिक समय से एक अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर सदस्य (जांच) का प्रभार संभाल रहे थे।

सीबीडीटी के मौजूदा अध्यक्ष जे बी महापात्र अपने पूर्ववर्ती पी सी मोदी और सुशील चंद्रा की तरह ही अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाला राजस्व विभाग के 28 सितंबर को जारी नवीनतम आदेश के अनुसार, गुप्ता सदस्य (जांच) का स्वतंत्र प्रभार संभालेंगे, जबकि एक अन्य सदस्य और 1985 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अनुजा सारंगी प्रशासन तथा ‘फेसलेस’ (करदाताओं और आयकर अधिकारियों के आमने-सामने आये बिना) योजनाओं का प्रभार संभालेंगी।

सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBDT gets independent inquiry member after three years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे