केनरा बैंक ने बांड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:48 IST2021-10-25T20:48:34+5:302021-10-25T20:48:34+5:30

केनरा बैंक ने बांड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बासेल-तीन अनुकूल बांड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बैंक ने 1,500 करोड़ रुपये के बासेल तीन अनुकूल अतिरिक्त टियर एक बांड जारी और आवंटित किए हैं।
बैंक ने कहा कि 16 आवंटियों को ये बांड जारी किए गए हैं। इनका कूपन दर 8.40 प्रतिशत है।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 1.71 प्रतिशत के लाभ के साथ 201.95 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।