Canara Bank 2024: 3905 करोड़ रुपये लाभ, केनरा बैंक से होम और कार लोन लिया है क्या?, 12 अगस्त से लगेंगे झटके, एमसीएलआर 9 प्रतिशत, जानें जेब पर कैसे होगा असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 08:22 PM2024-08-09T20:22:10+5:302024-08-09T20:23:04+5:30

Canara Bank 2024: केनारा बैंक ने दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 9.30 प्रतिशत कर दिया गया है।

Canara Bank 2024 Profit Rs 3905 crore you taken home car loan shocks from August 12 MCLR 9 percent know how it will affect your pocket | Canara Bank 2024: 3905 करोड़ रुपये लाभ, केनरा बैंक से होम और कार लोन लिया है क्या?, 12 अगस्त से लगेंगे झटके, एमसीएलआर 9 प्रतिशत, जानें जेब पर कैसे होगा असर

file photo

Highlightsतीन साल के लिए एमसीएलआर 9.40 प्रतिशत होगी।नई दरें 12 अगस्त, 2024 से प्रभावी होंगी। बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि की है।

Canara Bank 2024: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शुक्रवार को कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया। यह वृद्धि सभी अवधि के कर्ज के लिए की गयी है। इससे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज महंगे हो जाएंगे। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर अब नौ प्रतिशत होगी। वर्तमान में यह 8.95 प्रतिशत है। इसका उपयोग वाहन और व्यक्तिगत जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज पर ब्याज तय करने के लिए किया जाता है। तीन साल के लिए एमसीएलआर 9.40 प्रतिशत होगी।

जबकि दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 9.30 प्रतिशत कर दिया गया है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज 8.35-8.80 प्रतिशत के दायरे में होगा। नई दरें 12 अगस्त, 2024 से प्रभावी होंगी। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर रेपो को लगातार नौवीं बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के एक दिन बाद बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि की है।

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 3,535 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 29,823 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 28,701 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 25,004 करोड़ रुपये थी।

केनरा बैंक की शुद्ध ब्याज आय छह प्रतिशत बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 8,666 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.05 प्रतिशत से घटकर 2.90 प्रतिशत पर आ गया। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक के. सत्यनारायण राजू ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि भविष्य में एनआईएम में सुधार होगा और यह 2.95 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।’’ 

Web Title: Canara Bank 2024 Profit Rs 3905 crore you taken home car loan shocks from August 12 MCLR 9 percent know how it will affect your pocket

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे