कैम्पस एक्टिववियर ने सेबी से मांगी आईपीओ की मंजूरी
By भाषा | Updated: December 26, 2021 17:14 IST2021-12-26T17:14:35+5:302021-12-26T17:14:35+5:30

कैम्पस एक्टिववियर ने सेबी से मांगी आईपीओ की मंजूरी
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर स्पोर्ट्स और एथलेटिक फुटवियर कंपनी कैम्पस एक्टिववियर ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से अनुमति मांगी है।
सेबी के समक्ष दाखिल विवरण पुस्तिका के अनुसार, इस आईपीओ में पूरी तरह से कंपनी के प्रवर्तकों एवं वर्तमान शेयरधारकों के पास मौजूद 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।
ओएफएस में बिक्री की पेशकश करने वालों में प्रवर्तक हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के अलावा टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे निवेशक शामिल हैं।
फिलहाल कंपनी में प्रवर्तकों की 78.21 फीसदी हिस्सेदारी है, टीपीजी ग्रोथ और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी क्रमश: 17.19 फीसदी और 3.86 फीसदी है।
कैम्पस एक्टिववियर ने 2005 में 'कैंपस' ब्रांड पेश किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।