कैग ने राज्यों को आईजीएसटी के हस्तांतरण की गलत प्रक्रिया अपनाने के लिए केंद्र की खिंचाई की

By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:49 IST2021-11-29T21:49:20+5:302021-11-29T21:49:20+5:30

CAG pulls up Center for adopting wrong procedure for transfer of IGST to states | कैग ने राज्यों को आईजीएसटी के हस्तांतरण की गलत प्रक्रिया अपनाने के लिए केंद्र की खिंचाई की

कैग ने राज्यों को आईजीएसटी के हस्तांतरण की गलत प्रक्रिया अपनाने के लिए केंद्र की खिंचाई की

नयी दिल्ली, 29 नवंबर नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (कैग) ने राज्यों के लिए एकीकृत (आईजीएसटी) के हस्तांतरण की गलत प्रक्रिया अपनाने और आरक्षित कोषों में उपकर के कम हस्तांतरण को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई की है। इन कथित गलतियों की वजह से वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए घाटे के आंकड़े कम रहे।

माल और सेवाओं की अंतर-राज्यीय बिक्री पर लगाया जाने वाला एकीकृत माल और सेवा कर (आईजीएसटी) केंद्र और राज्यों के बीच 50:50 के अनुपात में साझा किया जाता है।

कैग ने केंद्र सरकार के खातों पर संसद में पेश की गयी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2018-19 में भारत के समेकित कोष (सीएफआई) में 13,944 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन नहीं किया गया और उसे बरकरार रखा गया था। हालांकि, संशोधित आईजीएसटी अधिनियम अब आईजीएसटी के तदर्थ आवंटन के लिए एक प्रक्रिया प्रदान करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘2017-18 और 2018-19 के लिए केंद्र के खातों की लेखापरीक्षा से राजस्व व्यय के गलत वर्गीकरण, राज्यों को आईजीएसटी के हस्तांतरण/विभाजन की एक गलत प्रक्रिया को अपनाने, आरक्षित कोषों के लिए उपकर का कम हस्तांतरण और रक्षा पेंशन से संबंधित संदिग्ध लेनदेन का समायोजन न करने का पता चला। इन सबका असर घाटे की गणना पर पड़ता है।"

सोमवार को लोकसभा में पेश की गयी रिपोर्ट में कहा गया कि अगर गणना में उपरोक्त बातों को शामिल किया जाता है, तो घाटे के आंकड़े बजट दस्तावेजों में दिए गए आंकड़ों से अधिक होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAG pulls up Center for adopting wrong procedure for transfer of IGST to states

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे