मंत्रिमंडल ने पशुपालन, डेयरी योजनाओं को फिर से व्यवस्थित करने को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:18 IST2021-07-14T17:18:27+5:302021-07-14T17:18:27+5:30

मंत्रिमंडल ने पशुपालन, डेयरी योजनाओं को फिर से व्यवस्थित करने को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 14 जुलाई सरकार ने बुधवार को 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं तथा विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने का निर्णय किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।
एक आधिकारिक ट्वीट के अनुसार, ‘‘सीसीईए ने 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं और विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने को मंजूरी दी।’’
इसमें कहा गया है कि इस पैकेज में पांच साल की अवधि में 9,800 करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की सहायता की परिकल्पना की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।