मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग पर फ्रांस के साथ समझौते को मंजूरी दी

By भाषा | Published: March 3, 2021 03:16 PM2021-03-03T15:16:30+5:302021-03-03T15:16:30+5:30

Cabinet approves agreement with France on renewable energy cooperation | मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग पर फ्रांस के साथ समझौते को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग पर फ्रांस के साथ समझौते को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, तीन मार्च केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच हुए एक समझौते को बुधवार को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग के क्षेत्र में भारत और फ्रांस गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर जनवरी 2021 में हस्ताक्षर किये जाने के बारे में अवगत किया गया। मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी।’’

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आपसी लाभ, समानता और पारस्परिक संबंधों के आधार पर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने का आधार स्थापित करना है। इस समझौता ज्ञापन में सौर, वायु, हाइड्रोजन और बायोमास ऊर्जा से संबंधित प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।

इस समझौता ज्ञापन में वैज्ञानिक और तकनीकी कर्मियों का आदान-प्रदान व प्रशिक्षण, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय जानकारी व डेटा का आदान-प्रदान, कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन तथा उपकरणों, तकनीकी जानकारी और प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण आदि भी शामिल है।

यह समझौता ज्ञापन नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकीय जानकारी के विकास में सहायता करेगा। इससे वर्ष 2030 तक 450 गीगावाट (जीडब्ल्यू) की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का महत्वाकांक्षी लक्ष्य अर्जित करने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves agreement with France on renewable energy cooperation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे