बायजू ने रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया

By भाषा | Updated: December 10, 2021 13:36 IST2021-12-10T13:36:33+5:302021-12-10T13:36:33+5:30

Byju appoints Rachna Bahadur as Senior Vice President | बायजू ने रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया

बायजू ने रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी बायजू ने शुक्रवार को कहा कि अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं की अगुवाई करने की खातिर उसने बेन ऐंड कंपनी की पूर्व भागीदार रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस भूमिका में बहादुर नए एवं वर्तमान बाजारों में बायजू की विस्तार संबंधी संपूर्ण योजना एवं रणनीति का नेतृत्व करेंगी।

इसमें कहा गया कि बहादुर बायजू द्वारा अमेरिकी बाजार में एपिक के हालिया अधिग्रहण के बाद उसका आधार मजबूत करने की दिशा में भी काम करेंगी।

बायजू के चीफ मुख्य मानव संसाधन अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा, ‘‘नेतृत्व भूमिका में रचना का पुराना रिकॉर्ड शानदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Byju appoints Rachna Bahadur as Senior Vice President

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे