ओमीक्रोन के डर, मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने के बावजूद व्यापार बहाली में तेजी आयी: नोमुरा

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:36 IST2021-11-29T18:36:17+5:302021-11-29T18:36:17+5:30

Business resumption accelerated despite Omicron fears, rising inflationary pressures: Nomura | ओमीक्रोन के डर, मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने के बावजूद व्यापार बहाली में तेजी आयी: नोमुरा

ओमीक्रोन के डर, मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने के बावजूद व्यापार बहाली में तेजी आयी: नोमुरा

मुंबई, 29 नवंबर कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के डर और मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने के बावजूद व्यापार बहाली में तेजी आयी है। एक जापानी ब्रोकरेज कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नोमुरा इंडिया का ‘बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स’ रविवार को समाप्त सात दिन के लिए 114.5 तक पहुंच गया, जबकि इससे पिछले सप्ताह में यह 114 पर था। यह सूचकांक साप्ताहिक आधार पर कारोबारी गतिविधियों की कोविड-पूर्व सप्ताहों से तुलना करता है।

नोमुरा ने कहा, "ओमीक्रोन से उपजी अनिश्चितता के बावजूद, उच्च आवृत्ति के डेटा से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर बढ़ रही है और मुद्रास्फीति का दबाव तेज हो रहा है।"

ब्रोकरेज ने कहा कि सीमा फिर से खुलने की संभावना धीमी होगी, क्योंकि विश्वस्तर पर कोविड के नये स्वरूप के पाए जाने के बाद भारत सरकार अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों की समीक्षा करने और उन्हें कड़ा करने के बारे में सोच रही है। साथ ही कई राज्य अलर्ट पर हैं।

हालांकि, पर्यटन पर अर्थव्यवस्था की निर्भरता "अपेक्षाकृत कम" है क्योंकि 2019 में इसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में हिस्सा केवल 1.1 प्रतिशत था।

नोमुरा ने कहा कि घरेलू संपर्क-गहन सेवाओं का निरंतर सामान्यीकरण, संक्रमण के मामलों के कम रहने पर निर्भर करता है क्योंकि यह एक तथ्य है कि केवल 32 प्रतिशत आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business resumption accelerated despite Omicron fears, rising inflationary pressures: Nomura

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे