कारोबार के चालू वित्त वर्ष के अंत तक कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद : पीवीआर

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:54 IST2021-08-05T21:54:29+5:302021-08-05T21:54:29+5:30

Business expected to reach pre-covid levels by the end of the current financial year: PVR | कारोबार के चालू वित्त वर्ष के अंत तक कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद : पीवीआर

कारोबार के चालू वित्त वर्ष के अंत तक कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद : पीवीआर

नयी दिल्ली पांच अगस्त (भाष) सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर लि. के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी के कारोबार के कोविड-19 से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस दौरान अच्छी फिल्में बनती रहेंगी और देश में महामारी की तीसरी लहर नहीं आएगी और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

कुमार ने सिनेमा घरों में पर्दे (स्क्रीन) बढ़ाने को लेकर कहा, ‘‘पीवीआर इस संबंध में थोड़ा सतर्क है। सितंबर तक लगभग 19 स्क्रीन जोड़े जाएंगे, जिसमे से ज्यादातर को महामारी से पहले और उसके बाद शुरू किया जाना था।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘शेष वर्ष के लिए हमारी 18 से 19 स्क्रीन लगाने की योजना है। हमें वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और हमारी कोशिश चालू वित्त वर्ष की तीसरे या चौथी तिमाही के अंत कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business expected to reach pre-covid levels by the end of the current financial year: PVR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे