Business Connect 2023: 600 से अधिक निवेशक, 800 करोड़ के निवेश को लेकर समझौता, आईटी, एग्रो, गारमेंट्स, इथेनॉल में निवेश की उम्मीद, जानें बड़ी बातें

By एस पी सिन्हा | Published: December 13, 2023 05:42 PM2023-12-13T17:42:23+5:302023-12-13T17:43:13+5:30

Business Connect 2023: ओरो सुंदरम इंटरनेशनल के 250 करोड़ निवेश का एमओयू साइन होने का चर्चा है। यूएई की कंपनी के साथ 100 करोड़ का करार होने के साथ ही गोयल इंडस्ट्रीज ने 90 करोड़ का करार किया है। 

Business Connect 2023 Agreement investment 800 crores reached Over 600 investors to attend Bihar meet; state expects investment in IT, agro, garments, ethanol sectors in Bihar Global Investor Summit | Business Connect 2023: 600 से अधिक निवेशक, 800 करोड़ के निवेश को लेकर समझौता, आईटी, एग्रो, गारमेंट्स, इथेनॉल में निवेश की उम्मीद, जानें बड़ी बातें

photo-ani

Highlightsफूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने को लेकर एमओयू चन्द्रिका पावर के साथ 307 करोड़ का हुआ है।इन्वेस्टर्स समिट में भाग ले रहे ओसवाल ग्रुप ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी बिहार में मोंटे कॉर्लो की यूनिट लगाएगी।उद्योग विभाग से बात हो गई है। बिहार के 4-5 हजार लोगों को रोजगार दूंगा।

Business Connect 2023:बिहार ग्लोबल इंवेस्टर समिट में आज से शुरू हुआ। पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस समिट में करीब 800 करोड़ के निवेश को लेकर समझौता होनी की बात बताई जा रही है। इसमें फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने को लेकर एमओयू चन्द्रिका पावर के साथ 307 करोड़ का हुआ है।

जबकि ओरो सुंदरम इंटरनेशनल के 250 करोड़ निवेश का एमओयू साइन होने का चर्चा है। इसके साथ ही यूएई की कंपनी के साथ 100 करोड़ का करार होने के साथ ही गोयल इंडस्ट्रीज ने 90 करोड़ का करार किया है। इन्वेस्टर्स समिट में भाग ले रहे ओसवाल ग्रुप ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी बिहार में मोंटे कॉर्लो की यूनिट लगाएगी।

कंपनी 300 करोड़ रुपये के निवेश का विचार कर रही है। इसके साथ ही कमल ग्रुप के सुरेश बगेचा ने भी घोषणा की है और कहा है कि बिहार में धर्मभूमि रही है लेकिन इसे मैं कर्मभूमि बनाऊंगा। उन्होंने बिहार में निवेश करने की घोषणा की है। इस मामले में उद्योग विभाग से बात हो गई है। बिहार के 4-5 हजार लोगों को रोजगार दूंगा।

यहां पॉलिस्टर, नायलॉन की यूनिट लगेगी। वहीं, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर में 3 एमओयू साइन हुए हैं। सावी लेदर्स के साथ 274 करोड़ रुपये का, कमल ग्रुप के साथ 100.5 करोड़ रुपये का और मां प्रभावती ग्रुप के साथ 94.5 करोड़ रुपये का एमओयू साइन हुआ है।

उल्लेखनीय है कि विकसित प्रदेशों की कतार में आने के लिए अब बिहार बेकरार है। लिहाजा 17 साल बाद बिहार में बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से शुभारंभ हो गया है। 13 और 14 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के जरिए नीतीश सरकार देश-विदेश से आने वाले उद्यमियों को लुभाने की कोशिश में जुटी है।

दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देशभर के 600 उद्यमी और 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही स्टार सीमेंट बिहार में निवेश करेगा। स्टार सीमेंट के सीओओ ने बड़ी घोषणा की है। इसके साथ ही रूस की कंपनी भी यहां की कंपनी के साथ मिलकर जूते बनाएगी।

कंपनी की मानें तो साल 2024 से प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। कंपनी की माने तो वो पहले चीन से जूते लेती थी, लेकिन अब बिहार से जूते की सप्लाई होगी। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में इस तरह का समिट लंबे वक्त से हो रहा है।

कोरोना काल के बाद बिहार में स्थानीय लोगों के बीच उद्यमिता बढ़ी है। बिहार में कृषि प्रोडक्शन 10 गुना बढ़ा है। हमारे पास युवा शक्ति की बड़ी फौज है। स्किल्ड लेबर है। इंडस्ट्री सेक्टर के लिए बेस तैयार हो चुका है। आने वाले वक्त में बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है।

Web Title: Business Connect 2023 Agreement investment 800 crores reached Over 600 investors to attend Bihar meet; state expects investment in IT, agro, garments, ethanol sectors in Bihar Global Investor Summit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे