कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि से व्यापार जगत का विश्वास प्रभावित हुआ: फिक्की सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:52 IST2021-05-31T16:52:48+5:302021-05-31T16:52:48+5:30

Business confidence affected by record rise in COVID-19 cases: FICCI survey | कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि से व्यापार जगत का विश्वास प्रभावित हुआ: फिक्की सर्वेक्षण

कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि से व्यापार जगत का विश्वास प्रभावित हुआ: फिक्की सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 31 मई उद्योग संगठन फिक्की के एक सर्वेक्षण में एक और वित्तीय पैकेज की जरूरत पर जोर देते हुए कहा गया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण देश के उद्योग जगत का विश्वास प्रभावित हुआ है।

सोमवार को जारी किए गए सर्वेक्षण में कहा गया कि व्यापार विश्वास सूचकांक नीचे गिर गया। जहां पिछले सर्वेक्षण के दौर में यह दशक के सबसे ऊंचे स्तर 74.2 पर पहुंच गया था, मौजूदा दौर में यह 51.5 है।

फिक्की व्यापार विश्वास सर्वेक्षण के अनुसार पिछले सर्वेक्षण की तुलना में इस बार कॉरपोरेट भारत के आशावाद के स्तर में "काफी कमी" आयी है।

इसमें कहा गया, "बिगड़ती मौजूदा स्थिति और साथ ही कोरोना विषाणु के संक्रमण की खतरनाक दूसरी लहर की वजह से आने वाले समय को लेकर संभावना के संबंध में कम उम्मीदों से पूरे सूचकांक मूल्य में 20 अंक से ज्यादा की कमी दर्ज की गयी।"

मौजूदा सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर व्यापारियों ने कहा कि मांग की दशाएं और कच्चे माल की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, "परिवारों की आय के बुरी तरह प्रभावित होने और संक्रमण के पहले दौर में पिछली बचत का पहले ही इस्तेमाल किए जाने के साथ इस बार ज्यादा समय तक मांग की दशाएं कमजोर बनी रह सकती हैं।"

इसमें कहा गया कि वित्तीय मोर्चे पर सभी कंपनियों को लगता है कि खासतौर पर मांग के मुद्दे से निपटने पर ध्यान देते हुए एक और वित्तीय पैकेज दिया जाना चाहिए।

सर्वेक्षण में ग्रामीण एवं साथ ही शहरी गरीबों को आय संबंधी सीधी सहायता, मध्यम वर्ग के लिए आय कर में कटौती, और अप्रत्यक्ष करों में अस्थायी कटौती पर तत्काल ध्यान देने जैसे सुझाव भी दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business confidence affected by record rise in COVID-19 cases: FICCI survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे