ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद कारोबारी गतिविधियों में तेजी : नोमुरा

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:47 IST2021-12-13T18:47:12+5:302021-12-13T18:47:12+5:30

Business activity booming despite Omicron threat: Nomura | ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद कारोबारी गतिविधियों में तेजी : नोमुरा

ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद कारोबारी गतिविधियों में तेजी : नोमुरा

मुंबई, 13 दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन की आशंकाओं के बावजूद 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में कारोबारी गतिविधियां महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। एक जापानी ब्रोकरेज कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

किसी एक सप्ताह की गतिविधि की तुलना महामारी से पहले की गतिविधि से करने वाला सूचकांक, नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स (एनआईबीआरआई) 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इससे पिछले सप्ताह के 112.9 से बढ़कर 115.8 हो गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओमीक्रोन से जुड़े खतरों के बावजूद ऐसा लगता है कि न तो नीतिगत प्रतिबंधों और न ही लोगों के डर की वजह से गतिशीलता (परिवहन एवं अन्य) पर कोई प्रभाव पड़ा है। सेवाएं सामान्य तौर पर जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business activity booming despite Omicron threat: Nomura

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे