लाइव न्यूज़ :

खुशखबरी! नए साल पर सोना हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी

By भाषा | Updated: December 31, 2018 19:34 IST

पिछले दो कारोबार सत्र में इसके दाम में 190 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। साल के दौरान सोने की कीमतों में 1,870 रुपये यानी 6.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 30 दिसंबर 2017 को सोने का भाव 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Open in App

वर्ष 2018 के आखिरी दिन सोमवार को सोने की चमक फीकी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 370 रुपये गिरकर 32,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार इसकी अहम वजह वैश्विक बाजारों में नरमी और स्थानीय जौहरियों की ओर से मांग में उल्लेखनीय गिरावट होना है।

सोने की राह पर ही चांदी रही और इसका भाव 125 रुपये गिरकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सिक्का ढलावों और औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने का असर इसके भाव पर पड़ा है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से आयात सस्ता हुआ है जिसका दबाव बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर देखा गया है।

सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 69.74 पर पहुंच गया। जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 69.95 पर बंद हुआ था। साथ ही निवेशकों के शेयर बाजारों की ओर रुख करने से भी सोने की कीमतें गिरी हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 370-370 रुपये घटकर क्रमश: 32,270 रुपये और 32,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

पिछले दो कारोबार सत्र में इसके दाम में 190 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। साल के दौरान सोने की कीमतों में 1,870 रुपये यानी 6.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 30 दिसंबर 2017 को सोने का भाव 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी का भाव साल भर में 880 रुपये यानी 2.2 प्रतिशत घटा है। पिछले साल 30 दिसंबर को चांदी भाव 39,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोमवार को सोना भाव 1,279.41 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा जो पिछले साल के 1,150.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव के मुकाबले 11 प्रतिशत तेजी को दर्शाता है।

इसी तरह चांदी का वैश्विक भाव सोमवार को 15.36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि यह पिछले साल के 16.91 अमेरिकी डॉलर के भाव मुकाबले 8.98 प्रतिशत की नरमी को दर्शाता है। सोमवार को सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 25,200 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा।

सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी 125 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव छह रुपये घटकर 38,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 76,000 रुपये और बिकवाली भाव 77,000 रुपये रहा।

टॅग्स :सोने का भावचांदी के भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today, 3 Dec 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबारभारत के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अन्य जगहों पर 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट

कारोबारGold Rate Today, 1 Dec 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबारGold Rate Today 29 Nov 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि