मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के लिये बजट में 650 करोड़ रुपये का आबंटन
By भाषा | Updated: February 3, 2021 23:34 IST2021-02-03T23:34:21+5:302021-02-03T23:34:21+5:30

मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के लिये बजट में 650 करोड़ रुपये का आबंटन
मुंबई, तीन फरवरी केंद्रीय बजट में मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (एयूटीपी) के लिये 650 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है। यह परियोजना मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के विस्तार और क्षमता वृद्धि से जुड़ी है।
वित्त वर्ष 2021-22 के बजट के अनुसार 200 करोड़ रुपये एमयूटीपी-2, 300 करोड़ रुपये एमयूटीपी-3 और 150 करोड़ रुपये एमयूटीपी-3ए के लिये आबंटित किये गये हैं।
रेल अधिकारियों के अनुसार एमयूटीपी परियोजनाओं के लिये 2020-21 के मुकाबले इस बार 100 करोड़ रुपये अधिक मिला है। पिछले साल इस परियोजना के लिये 550 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया था।
एमयूटीपी को क्रियान्वित कर रहा मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर एसे खुराना ने कहा, ‘‘हमें इस बात की खुशी है कि पिछले साल की तरह, जरूरत के अनुसार कोष का आबंटन किया गया है। इससे परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।